Worldwide news across the world

यशस्वी जायसवाल का विशाखापत्तनम में यशस्वी दोहरा शतकजायसवाल “यशस्वी” पारी खेलते हुएभारत के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास सिर्फ तीसरे ऐसे युवा ओपनर जिन्होंने 22 साल की उम्र में दोहरा शतक जड़ा

लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, पीएम मोदी ने किया ऐलानभारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. इसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए दी है.

बदायूं-संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला जज का शवसरकारी आवास में मिला महिला जज का शव बदायूं न्यायालय में तैनात थीं मृतक ज्योत्सना रॉयमौके पर SSP बदायूं आलोक प्रियदर्शी पहुंचेगोली मारकर आत्महत्या करने की बात सामने आ रहीसदर कोतवाली क्षेत्र के जज कॉलोनी का मामला

पूनम पांडे की मौत की खबर निकाली पब्लिक स्टंट,

दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी ने कहा, “मुझे और पूरे परिवार को बहुत खुशी है… निश्चित ही आज मुझे जिसकी सबसे ज्यादा याद आ रही है वो मेरी मां हैं, जिनका दादा(लालकृष्ण आडवाणी) के जीवन में बहुत बड़ा योगदान रहा है। मैंने जब दादा को बताया तो वे बहुत खुश थे। उन्होंने यही बात बोली कि उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में लगाया और देश के शुक्रगुजार हैं…”

ज़्यादातर लोगों के ज़ेहन में आडवाणी जी एक जुनूनी राजनेता के रूप में बसते हैं, जिनकी रथयात्रा ने भारतीय राजनीति की दशा- दिशा भी बदल दीलेकिन कम लोग जानते होंगे कि 60 के दशक में वह ‘नेत्र’ नाम से ‘ऑर्गनाइज़र’ में फ़िल्म समीक्षा लिखते थे और इसके लिए उन्हें 350 rs महीना मिलता था।